वैशाली/राजापाकर| थाना अंतर्गत बरांटी ओपी पर गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हूआ।जिस शांति समिति बैठक मे बरांटी ओपी क्षेत्र के सभी पंचायत के प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रतिनिधि इस बैठक मे अपना उपस्थिति दर्ज कराया।बरांटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन सभी गणमान्य प्रतिनिधियों से अपील किये कि आपलोग अपने अपने क्षेत्र मे गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा इस बार एक ही दिन 26/01/2023 को होने जा रहा है।इस पर आपलोगो से अपील है कि किसी तरह का अप्रिय घटना नही हो।सरस्वती पूजा मे कोई डीजे नही बजाएं।अगर कोई डिजे बजा रहा है तो उसे मना करे।और कोई भी युवक पूजा मे अश्लीलता गाना का प्रयोग कोई ना करे।ज्यादा दिक्कत हो तो ओपी अध्यक्ष को तत्काल फोन कर सुचित करे।इस अमृत महोत्सव मे कोई बाधा ना हो।अगर कोई ऐसा करता है तो देश राज्य मे गलत संदेश जाएगा।और गणतंत्र दिवस एक अमृत महोत्सव माना जाता है।आज की शांति समिति बैठक मे दयालपुर के पूर्व मुखिया प्रदुम्म तिवारी एवं ओपी क्षेत्र के सभी गणमान्य प्रतिनिधि लोग इस बैठक मे भाग लिया।और अपना -अपना विचार ओपी अध्यक्ष के समक्ष रखा।और सभी प्रतिनिधि गण ने ओपी अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का उपद्रव नही होने दूंगा।गंगा कुमार सोरेन भी लोगो से अपील किया कि आपलोगो का भी जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्र मे गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के दिन शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार सम्पन्न कराये।यही मेरा आपलोगो से अपील है कि किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना हो।यह बैठक तीन बजे सम्पन्न हूआ।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।