जिला पदाधिकारी वैशाली के अदेसानुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक शराबबंदी की महत्व विकसित हो।

75

वैशाली। इस उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र वैशाली ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार)द्वारा पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के साइन उच्च विद्यालय एवम बी एम डी महाविद्यालय दयालपुर शराबबंदी पर जागरूकता चर्चा एवम शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र वैशाली द्वारा पूर्व निर्धारित दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता अंतर्गत कराया गया। बी एम डी महाविद्यालय दयालपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केदार नाथ सिंह द्वारा किया गया जबकि संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रिंस कुमार द्वारा किया गया। साइन उच्च विद्यालय पटेढ़ी बेलसर के कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य प्रकाश ठाकुर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शराबबंदी की महत्व एवम नशा के कारण समाज में हो रही दीमक रूपी समस्या जिससे समाज का कुछ भाग के सदस्य समय से पूर्व काल के गाल में समा रहे हैं। शराब से किस तरह अनेकों प्रकार की बिमारिया उत्तपन्न होती है,व्यक्ति की सोचने की शक्ति खत्म/ न्यून हो जाती हैं इस विस्तार पूर्वक चर्चा कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक केदार नाथ सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास राष्ट्रीय युवा स्वयंसेव मुन्ना कुमार, युवा मंडल के सदस्य सहित सैकड़ों खिलाड़ी ने शपथ लिया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।