42 का शिक्षक, 20 की छात्रा, आंखें मिली और फिर रचा ली शादी

163



मामला समस्तीपुर का है, जहां 42 साल के एक कोचिंग टीचर ने अपनी ही छात्रा से शादी कर ली। दोनों की उम्र में करीब 22 साल का फर्क है।

जिगर मुरादाबादी का एक गज़ल है ये इश्क़ नहीं आसाँ बस इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है।

कहते हैं प्यार न उम्र देखता है न ही घर-बार… ये कब-किससे हो जाए कोई नहीं जानता है। बिहार के समस्तीपुर में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कोचिंग में पढ़ाने वाले 42 साल के शिक्षक को अपनी 20 वर्षीय स्टूडेंट से ही प्यार हो गया। पढ़ते-पढ़ाते उनके बीच आंखें लड़ीं और फिर बात शादी तक पहुंच गई। आखिरकार 42 साल के शिक्षक ने अपनी छात्रा से मंदिर में शादी रचा ली। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अजब प्रेम की ये गजब कहानी समस्तीपुर के रोसड़ा की बताई जा रही। बताया जा रहा कि 20 वर्षीय श्वेता कुमारी रोसड़ा बाजार स्थित संगीत कुमार के कोचिंग में अंग्रेजी पढ़ने जाती थी। यहीं पर दोनों के बीच आंखें मिली। बस फिर क्या था उम्र में 22 साल का अंतर होने के बाद भी दोनों ने शादी का फैसला लिया। आखिरकार उन्होंने रोसड़ा थानेश्वर मंदिर में शादी रचा ली।

लेख : सज्जन कुमार | संवाददाता