चाचा नेहरू और भगत सिंह, डीएम एसएसपी, मिस यूनिवर्स समेत कई रूप में बच्चों ने मन मोहा

593



मुजफ्फरपुर, डब्लूसी न्यूज़ |बाल दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे चाचा नेहरू व भगत सिंह के रूप में दिखे। फैंसी ड्रेस में बच्चों ने डीएम एसएसपी, मिस यूनिवर्स समेत कई रूप में मन मोहा।

इस अवसर पर समाहरणालय परिसर से बच्चों की रैली निकाली गई। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों से शिक्षा पूरी कर चुके सौ बच्चे शामिल हुए। इनका नामांकन स्कूलों में कराया जाएगा।

डीएम प्रणव कुमार ने डब्लूसी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार सज्जन कुमार से बातचीत करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने आप में विशिष्ट गुण वाले हैं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।

वहीं, बच्चों के बीच चाकलेट व बिस्किट का वितरण किया। आइसीडीएस की डीपीओ चांदनी सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों से स्कूल पूर्व शिक्षा ले चुके इन बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए स्कूलों में नामांकन होगा।

मौके पर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, डीपीआरओ दिनेश कुमार, राष्ट्रीय पोषण मिशन की जिला समन्वयक सुषमा सुमन आदि मौजूद रहीं।

सज्जन कुमार | पत्रकार | मुज•