शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान -जिलाधिकारी

77

वैशाली। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा कहा गया कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त सोमवार अपराहन 4:10 से प्रारंभ होकर दिन मंगलवार अपराहन 4:30 तक रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान आस्था और श्रद्धा का पर्व है इस पर्व के अवसर पर स्नान घाटों की ओर जाने वाले रास्ते एवं घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने प्रतिनियुक्ति के स्थल पर समय से उपस्थित होकर वहां की सभी व्यवस्थाओं को देख लेंगे और अगर व्यवस्था में कोई चीज छूट रही हो तो उसे तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करते हुए वरीय पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना देंगे ।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06224 -260220 अपने पास जरूर रखेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी यातायात परिचालन के लिए बनाई गई ब्यवस्थाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे और अगर सड़कों पर भीड़ बढ़ रही हो तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को शीघ्र उपलब्ध कराएंगे।
घाटों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सबसे पहले उस घाट का निरीक्षण कर लेंगे। घाटों पर पटाखा की बिक्री तथा पटाखाबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है इसे सुनिश्चित कराएंगे ।सभी घाटों पर पीए सिस्टम लगा हुआ है जिसके माध्यम से जरूरी सूचनाएं लोगों को उपलब्ध कराते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि निजी नावों का परिचालन इस अवसर पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है इस पर भी ध्यान रखेंगे। घाट के आसपास खाद्य पदार्थ का स्टाल नहीं लगाया जाना है तथा सामुदायिक भोज एवं प्रसाद का वितरण घाटों के किनारे नहीं किया जाना है इसे भी सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य नियंत्रण कक्ष के अलावे कोनहारा घाट पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है यहां से बुटन दास घाट, हजूरी मठ घाट का नियंत्रण होगा इसके अतिरिक्त पुल घाट नियंत्रण कक्ष से क्लब घाट, पुराना पुल घाट ,कदम घाट, तँगौल घाट ,बालादासघाट ,इमली घाट एवं हथसरगंज घाट का नियंत्रण रहेगा। इस अवसर पर पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट के साथ एसडीआरएफ की टीम इंफ्ले टेबल बोट के साथ गंडक नदी के घाटों पर रहेगी ।शहर के विभिन्न मार्गों पर पुलिस पदाधिकारी एक आरक्षी के साथ मोटरसाइकिल से गश्ती करेंगे तथा भीड़ एवं यातायात पर अपनी विशेष नजर रखेंगे। सभी स्नान घाटों पर एवं सभी सड़कों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराई गई है ।सभी घाटों पर हैलोजन लाइट की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है ।खोए हुए व्यक्तियों के संबंध में सूचना के लिए कोनहाराघाट मेला शिविर, नगर थाना, रामाशीष चौक सदर थाना ,रेलवे स्टेशन चौक पर शिविर लगाया गया है तथा यहां पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। खाद्य पदार्थ में मिलावट की रोकथाम के लिए उड़नदस्ता दल लगातार गस्ती करेगा तथा यह सुनिश्चित करेगा कि खाद्य पदार्थों में कहीं भी मिलावट नहीं हो । कोनहारा घाट पर बनाए गए मेला पुलिस कैंप में इस अवधि के दौरान एक अग्निशामक दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल के पदाधिकारी जब तक दूसरी पाली के पदाधिकारी अपना स्थान ग्रहण कर नहीं लेते हैं तब तक वहां बने रहेंगे।


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।