स्वतंत्रता दिवस 2022 का पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजन किया जाएगा। इस बाबत सारी प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। मुख्य कार्यक्रम 15 अगस्त को पूर्वाह्न 9:00 बजे स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम में आयोजित होगा जहां जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस क्रम में आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी, श्री प्रणव कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के द्वारा मुख्य समारोह स्थल, स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम मुजफ्फरपुर में आगामी 15 अगस्त 2022 ( स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया ।
पूर्वाभास परेड में बीएमपी, डीएपी , होमगार्ड पुरुष, फायर विग्रेड, सीआरपीएफ एवं एसएसबी के जवानों के के द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास किया गया जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया ।
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की बेहतरीन प्रस्तुति की गई ।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए ।
इस अवसर पर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ज्ञान प्रकाश, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं पीएचइडी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ,जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह एवं वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।