सकरा प्रखंड में डीएम ने किया औचक निरीक्षण

219

सकरा प्रखंड अंतर्गत मछही पंचायत में जिला अधिकारी महोदय जी के द्वारा विभिन्न योजनाएं मनरेगा, सात निश्चय योजना नली गली योजना इंद्राआवाश योजना विद्याल व आंगनवाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया,जिसमे मुख्य रूप से पंचायत के वार्ड संख्या–13 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के माध्यम से पेयजल आपूर्ति,एवं संचालन रख रखाव कि वयवस्था का औचक निरीक्षण जिला अधिकारी महोदय द्वारा किया, जिसमे मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत)द्वारा दीर्घ कालीन अनुरक्षण नीतियों के तहत हो रहे कार्यों से आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के प्रखंड प्रबंधक जितेंद्र कुमार जी द्वारा विशेष रूप से अवगत करवाया गया।

वही आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम(भारत)के अर्घ्यम एवं वाटर फॉर पीपल कार्यक्रम के कार्यकर्ता चंद्रमणि कुमार द्वारा नल जल योजना पूर्व कि व्यवस्था एवं आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम(भारत)के कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के क्रियान्वयन एवं दीर्घ कालीन अनुरक्षण नीतियों के तहत पेयजल आपूर्ति संचालन एवं उपभोक्ता शुल्क वसूली,जल संरक्षण में होने वाले बदलाव व सुधार परिवर्तन से अवगत करवाया गया,साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय द्वारा संस्था द्वारा किए जा रहे सहयोग से अवगत करवाया गया।

निरीक्षण के उपरांत सभी विभाग के अधिकारियों को कार्य को बेहतर दिशा देने हेतु जिला अधिकारी महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,साथ पंचायत के जनप्रतिनिधियों को व मुखिया जी को पंचायत को बेहतर बनाने हेतु प्रेरित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ,मनरेगा पीओ, जे.ई व आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत)से संजीव कुमार, नेक राम ओझा,नूर,गणेशकुमार,विक्कीकुमार,विनयकुमार,सुधीर कुमार,पंचायत के मुखिया जी व सभी जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

givni_ad1

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट