गरीब कल्याण सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री ने लाभुकों से किया संवाद

70

■ गरीब कल्याण सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री ने लाभुकों से किया संवाद
■ इस कार्यक्रम में भारत सरकार के 9 मंत्रालय/ विभागों के लगभग 13 योजनाओं/ कार्यक्रमो के लाभार्थियों के साथ संवाद किया गया।

मुजफ्फरपुर | समाहरणालय स्थित सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शिमला में आयोजित 13 योजनाओं से सम्बंधित गरीब कल्याण सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभुकों के साथ संवाद किया गया।

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से संबंधित भारत के अनेको राज्यो एवं जिलों के लाभुकों से संवाद करते हुए पूरे राष्ट्र को संबोधित किया गया।

givni_ad1

वही कार्यक्रम में जिले के केंद्रीय योजनाओं से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के लाभुको यथा;-विभा देवी,चंदन पट्टी सकरा,शशांक शेखर,हरिशंकर छाजन पूर्वी कुढ़नी, गणेश सिंह छाजन हरिशंकर कुढ़नी,मुकेश कुमार पारू, मुन्नी देवी सकरी सरैया कुढ़नी, मृत्युंजय कुमार गोबरसही चौक, शारदा देवी चंदन पट्टी सकरा द्वारा योजनाओं से संबंधित स्थानीय स्तर पर उन्होंने उक्त योजनाओं से मिले लाभ तथा उनके कारण उनके परिवारिक एवं सामाजिक जीवन में आये गुणात्मक परिवर्तन के बारे में उन्होंने अपना उद्गार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के दरमियान माननीय प्रधान मंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 10 हजार से अधिक किसानों के खाते में लगभग 21 हजार करोड़ से अधिक राशि की 11वीं
किश्त विमुक्त किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर, महापौर मुजफ्फरपुर ,नगर आयुक्त ,उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन के साथ जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।