मुजफ्फरपुर -बिहार का आज का दिन ऐतिहासिक महत्व का है।जहाँ एक ओर आज भगतसिंह का बलिदान दिवस है वही दूसरी तरफ राम मनोहर लोहिया जी जन्मदिवस ,दोनो ही ऐतिहासिक पुरुषों ने एक समावेशी समाज स्थापित करने के लिए अपना अपना योगदान दिया।
स्वतंत्रता न सिर्फ ब्रिटिश साम्राज्य से बल्कि हर तरह के अन्याय के विरुद्ध भगतसिंह ने आवाज उठाई और देश के लिए बलिदान हुए।
लोहिया ने समाजवादी विचारधारा को पुष्ट किया और जातिप्रथा पर कुठाराघात किया। हिन्दी भाषा से लेकर महिलाओं तक उन्होंने समाज के हर तबके को अपने विचार केंद्र में रखा।
युवाओं को इन महापुरुषों के आदर्श को अपनाना चाहिए और उनके पदचिन्हों पर आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।
अध्ययन के साथ साथ एक समावेशी समाज के लिए योगदान ही युवाओं द्वारा इन महापुरुषों को याद किया जाना होगा ।