मुजफ्फरपुर में पैक्स चुनाव के लिए 58.81 फीसदी मतदान

154

जिले के 11 प्रखंडों में 36 पैक्स समिति के लिए चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। हालांकि पारू समेत कुछ जगहों पर बोगस वोटिंग की शिकायत को लेकर हंगामा हुआ।

लेकिन इससे मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा। सुबह साढ़े छह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक वोटिंग हुई। जिले में कुल 58.81 फीसदी मतदान हुआ।

सबसे अधिक औराई के सरहंचिया पैक्स के लिए 76.89 फीसदी मतदान हुआ। जबकि सबसे कम मतदान मोतीपुर के हरदी में 28.60 फीसदी व सकरा के मझौलिया में 33.32 फीसदी मतदान हुआ।

givni_ad1

सुबह साढ़े छह बजे 136 बूथों पर चुनाव शुरू हुआ जिसमें 129 पैक्स अध्यक्ष के उम्मदीवार थे। जिले में सबसे अधिक सात पैक्स समिति के लिए चुनाव सकरा व मोतीपुर में हुआ।

जबकि सरैया व मीनापुर में एक-एक पैक्स के लिए मतदान हुआ। 23 पैक्स में समिति सदस्य के लिए 372 उम्मीदवार मैदान में थे। सभी के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है।

जिला उप निवार्चन पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष हुए चुनाव से इस बार पांच प्रतिशत वोटिंग अधिक हुई है।

देर शाम मतपेटियों को प्रखंड मुख्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया। वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।