मुजफ्फरपुर :बिहार इंटर एग्जामिनेशन का आज प्रथम दिन अच्छा रहा सुबह घने कोहरे के बीच दिन की शुरुआत हुई जिससे परीक्षार्थी को सेंटर तक पहुंचने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा बहुत से लोग कब का पाती ठंडी में पहुंचे।
वही मुजफ्फरपुर के बालिकाओं के लिए आदर्श परीक्षा केंद्र एमडीडीएम कॉलेज बनाया गया है जहां सभी छात्राएं कुछ समय से पहुंचे तो कुछ देर से मगर प्रशासन उन्हें अंदर जाने का परमिशन दिया क्योंकि आज प्रथम दिन था और ठंड भी बहुत ज्यादा थी इस वजह से थोड़ी नरमी बरती गई।
बच्चों से बात करके पता चला कि आज प्रथम पाली में भौतिक विज्ञान के पेपर था जो बहुत ही आसानी से हल कर लिए कुछ बच्चों ने बताया कि उन्हें परेशानी हुई मिलाजुला बात रहा एग्जाम अच्छा जा रहा है बच्चों का यह बात सुनकर अच्छा लगा।
करो ना की वजह से बच्चों को पढ़ाई करने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा है ।उनका पढ़ाई भी कहीं हद तक ठीक नहीं हो पाया,वही किसी किसी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई की भी व्यवस्था थी मगर वही बच्चे पढ़ाई कर सके जिनके पास स्मार्टफोन था अधिकांश बच्चे इस से वंचित रह गए ।