कोविड-19 पर फ्रंटलाइन वर्कर एवं स्वछाग्रहीयो को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण ।

128


हाजीपुर वैशाली :बिदुपुर स्वच्छ ,स्वास्थ्य एवं कोरोनामुक्त संकल्प के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं डी एफ आई डी संस्था के द्बारा फ्रंटलाइन वर्कर एवं स्वछग्रहीयो का एकदिवसीय प्रशिक्षण कोविड19 कोरोना वायरस बीमारी से बचाब एवं व्यवहार परिवर्तन तथा हाथो की सफाई पर आयोजित किया गया।

जिसका उद्धाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सुनीता कुमारी ने कहा की जिस तरह पूरी दुनिया कोविड19 बीमारी से जूझ रही है बिमारी सेजूझ रही है और बिमारी से बचाव हेतू विभिन्न प्रकार के तरीकें अपना रही है तो आज इस प्रखंड के लोग दो गंज दूरी, मास्क है जरूरी तथा अपने हाथो को बार बार चरणवबद्ध तरीके से लगातार 20 सेकंड तक धोते रहे।इस अवसर पर संस्था मे कंसल्टेंट संतोष कुमार पांणडेय ने प्रशिक्षण मे आए हूए सभी प्रतिभागियों को व्यवहार परिवर्तन पर तकनीकी जानकारी एवं कोविड 19से बचने के उपाय पर जानकारी दी।तथा सभी प्रतिभागियों को लगातार चरणवबद्ध तरीकें से 20सेकंड से 30सेकंड तक हाथ धुलाई करने का अभ्यास कराया।

संचालन प्रभात कुमार ने किया।इस मौके पर सभी ग्राम समन्वयक हाजीपुर, राजापाकर, एवं विदुपुर के उपस्थित थे।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार