बिहार की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे: उपेंद्र कुशवाहा

151

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।महुँआ-बिहार मे शिक्षा वयवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।उक्त बाते महुँआ के गांधी मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित करते हूए रालोसपा सुप्रीमो सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कही।उन्होंने कहा की बीते तीन दशको से सूबे मे शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत वयवस्थाए पूरी तरह से चौपट हो गई है।फलतः लोग अपने नैनिहालो को निजी विद्दालय मे शिक्षा दिलाने को विवश है।वही उन्हें इलाज के लिए भी प्राईवेट अस्पतालों मे कराने को विवश है।श्री कुशवाहा ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हूए कहा कि15साल मौका मिलने के बाद भी यहां की सरकार रोजगार का सृजन करने मे विफल रही जिससे बेरोगारी को रोजगार के लिए सूदुर प्रदेशो के लिए पलायन करना पड़ रहा है।कारखाने नही लगाए ग्ए जिस कारण युवा पीढी रोजी रोटी की तलाश मे दूसरे प्रदेशों मे पलायन कर रहे है।इस दौरान उन्होंने स्थानीय रालोसपा प्रत्याशी डाँ रविनद्र यादव को लोगो के आग्रह पर कहने पर विजय माला पहनाया।सभा की अध्यक्ष ता अकिलदेव सिह ने की वही सभा को डाँ श्यामा सिह,सुदर सिह,पप्पू सिह,संजय सिह,मुकेश कुमार यादव आदि ने संबोधित किया।

givni_ad1