समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत में आज 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्धता प्राप्त एकता युवा मंडल सैदपुर के सदस्य एवं पंचायत के युवा के द्वारा संपूर्ण पंचायत के 2 किलोमीटर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसने गली मोहल्ले को साफ सफाई किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक प्रतिनिधि श्री दिलीप कुमार पासवान ने किया उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन एकता युवा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद एजाज ने किया एवं कार्यक्रम का नेतृत्व युवा समाजसेवी एवं मंडल सलाहकार प्रदीप कुमार ने किया।
मौके पर विभेष सिंह, आदर्श कुमार, सचिन कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, विक्की कुमार, अंशु प्रिंस आदि के साथ ग्रामीण युवा यूवती थे।