मुजफ्फरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1949 से ही छात्रों के लिए कार्य कर रहा है। शुरूआती दौर में कई अटकलों के बावजूद आज ABVP विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। छात्र – छात्राओं से संपर्क करने हेतु हर वर्ष ABVP सदस्यता अभियान चलाती है जिससे लाखों छात्र छात्राएँ जुड़ते हैं।
इस वर्ष कोरोना महामारी से हो रही असुविधा को देखते हुए ABVP राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत निशुल्क आॅनलाईन सदस्यता अभियान चला रही है। परिषद नेता ने बताया “निशुल्क आॅनलाईन सदस्यता से आम छात्रों को सदस्यता लेने में काफी सुविधा मिल रही है। महज चार दिनों के सदस्यता में 35 लाख से अधिक छात्र छात्राएँ एबीवीपी की सदस्यता ले चुके हैं। सदस्यता की प्रक्रिया 30 सितंबर तक abvp.org/join पर चालू रहेगी।”
वहीं परिषद कार्यालय मुजफ्फरपुर पर कार्यकर्ताओं ने सदस्यता के रूपरेखा पर चर्चा की। मौके पर जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार , जिला सदस्यता प्रमुख ऋषभ राज , मृणाल शुभम , आशुतोष आनन्द , आशुतोष पाठक , रोहित कुमार , मयंक कुमार , मुरारी कुमार , प्रणव प्रत्यूष आदि उपस्थित थे।
सदस्यता लिंक : https://linktr.ee/ABVPBihar