सुपौल एसडीएम पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे। सदर पीएचसी का किया निरीक्षण दिए कई निर्देश

405

आपको बताते चलें सुपौल में नए पदस्थापित एसडीएम पद ग्रहण करते ही आज सदर पीएचसी का निरीक्षण किया तथा कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि हम लोग कोविड-19 में आग्रह है कि अधिकतम टेस्ट करने का स्टेट से और जिला प्रशासन महोदय के अनुसार टारगेट मिला हुआ है उसको हम लोग चाहते हैं कि टारगेट को पूरा करें जहां-जहां कंटेनमेंट जोन है या जो सस्पेक्टेड एरिया है वहां अधिक से अधिक टेस्ट करवाया जाए

Source: अल्ताफ राजा