बारिश के पानी से दलित बस्ती मे जलजमाव का समस्या उत्पन्न हो गई…

185

वैशाली रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह

वैशाली हाजीपुर। विदुपुर प्रखंड के खानपुर पकड़ी पंचायत के चांदपुरा सैदावाद वार्ड संख्या 2 के दलित बस्ती मे बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई।इससे दलित बस्ती के लगभग डेढ सौ घरो से ज्यादा प्रभावित होघर के द्बार से सड़क पर.जाने वाली कच्ची रास्ता पर.जल जलजमाव हो गया है।इससे आवागमन मे काफी परेशानी हो रही है। बारिश का पानी निकाही नही होने से दलित बस्ती मे जलजमाव सैलाब जैसा नजारा दिखने लगा,कुछ लोगो ने बताया कि घर से सड़क पर जाने के लिए कच्ची रास्ते से होकर जाना पड़ता है। जिसमे जलजमाव का समस्या हो गया है।

इससे दो पहिया वाहन का सैलेन्सर पानी मे डुब जाता है,खासकर छोटे छोटे बच्चे व महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। क्ई बार तो छोटे बच्चे व महिलाएं पानी मे गिर ग्ए है जिससे पांव व हाथ टूट गया है,सड़क नही होने के कारण कच्ची रास्ता से आते जाते है वह भी जलजमाव होने से पैदल चलना भी मोहाल हो रहा है।इससे लोगो.को पांव मे इंफेक्शन छाला पडं.जाता.है।लोगो ने यह भी बताया कि अभी तक कोई सुधि लेने नही आए.है।लेकिन वोट लेने जरू आंएगे।

givni_ad1