अनलॉक वन को लेकर आज किया गया डीएम महेंद्र कुमार के साथप्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमें बताया गया कि अनलॉक 1 को लेकर कुछ जरूरतों की चीजें खुलेंगे जिसमें रेस्टोरेंट्स शॉपिंग मॉल खोलने की बात की गई है फ्री मंत्रालय के द्वारा और वही दूसरे फेज में स्कूल कॉलेजेस इंस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर आदि खोलने की बात की गई है वही तीसरे फेज की बात की जाए तो उसमें एयर ट्रैवल ट्रेन मेट्रो रेल सिनेमा हॉल उन पर बाद में निर्णय लिया जाएगा अभी फिलहाल जो जरूरत की चीजें हैं उन्हें खोलने की आदेश दी गई है।
मऊ जिला प्रशासन द्वारा बताया गया की अभी तक मैं 71 कैसे से मिले हैं जिसमें 25 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और वही 46 अभी तक एक्टिव कैसे दें और टेंपल इन 1313 की गई है जिसमें से रिपोर्ट 150 और कंटेनमेंट जॉन 11बनाए गए हैं और करंट टाइम सेंटर पूरे जिले में 285 से बनाए गए हैं जिसमें15505 आवाज सीट हैं और कोविड- केयर सेंटर कुल 9 जिले में बनाए गए हैं जिसकी कैपेसिटी 545 की है जो लोग कैंटीन केंद्र पर रह रहे हैं उन्हें डिग्निटी किट उपलब्ध कराया गया है करीब 40846 को उपलब्ध कराया गया है और जो लोग बाहर से आए हुए हैं उन लोगों को काम दिया जाएगा।