ब्रेकिंग, रघुनाथपुर पेट्रोल पंप पर ट्रक में प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही बस ने मारी टक्कर,

184
wcnews 140px logo


सरैया थाना क्षेत्र के NH 722 रेवा रोड में बखरा व अम्बारा चौक के बीच रघुनाथपुर पेट्रोल पंप पर बालू लदी खड़ी ट्रक में प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही एक यात्री बस ने पीछे टक्कर मार दी जिसमें.दर्जनों लोग आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं.।घटना के बाद सभी लोग फरार हैं।.मौके पर अभी नहीं पहुंची है पुलिस.

अभी तक मजदूरों की पहचान नहीं की गई कहां की है पुलिस देर ही सही लेकिन पहुंच चुकी हैं।

पेट्रोल पंप ट्रक पंचर बनाने के लिए रुकी थी। उसके बाद एक प्रवासी मजदूर को लेकर आ रही गाड़ी ने पीछे से आकर उसी ट्रक में। टक्कर मार दी । पुलिस जांच कर रही है

givni_ad1