ज़िले में अ’पराधी बेलगाम हो गए है.आए दिन हत्या,लूट व छिनतई जैसी घटना घट नहीं रही है.एक बार फिर बेलगाम अ’पराधियो ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.निर्मम हत्या कर शव को सदर थाना क्षेत्र के पताही में फेका.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुरुवार ही अहले सुबह ज़िले के पताही थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के पास एक महिला बकड़ी चरा रही थी.तभी उसकी नज़र एक अज्ञात शव पर पड़ी. महिला जोड़ जोड़ से चिल्लाने लगी.महिला की चीख सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए. देखते ही देखते काफी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए.जिसके बाद स्थानिए लोगो के द्वारा इस घ’टना की सूचना सदर थाना को दी गई
लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई जहां उसकी पहचान सुपना गांव के ऋषि कुमार के रूप में हुई जिसकी हत्या का कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस इस हत्या की जांच में जुट चुकी है।