प्रधान डाकघर में बिना सोशल डिस्टेंस के उमड़ रही ग्राहकों की भीड़…

407
Head_office_Samastipur
Report by:- Ashif Rahmani

समस्तीपुर शहर के बीचों बीच स्थित प्रधान डाकघर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है, डाकघर के अंदर से लेकर मेन गेट तक हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष बिना सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपना अपना काम करवाने के लिए भीड़ में खड़े रहते हैं, इस भीड़ में पुरुषों से कहीं ज्यादा महिलाओं की संख्या देखी गई, मौके पर कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें इस भीड़ से होने वाली खतरे का शायद अंदाजा नहीं था, इसलिए वे आराम से अपनी अपनी जगह पर बैठे हुए थे, हमने कई लोगों से बात की उन्होंने बताया कि यहां प्रतिदिन का यही हाल है, हम जिस काम से आते हैं, उस काम के लिए कई घंटे खड़े रहने पर भी काम नहीं हो पाता, फिर हमें दोबारा दूसरा दिन आना पड़ता है, इस भीड़ में ना ही कोई मास्क लगाए हुए था और नहीं डाक विभाग की ओर से सेनीटाइजर वगैरह का व्यवस्था किया गया था, इस पर हमने डाकघर के प्रधान डाकपाल सुधीर कुमार प्रभाकर से बात करनी चाहिए तो उन्होंने बात करने से साफ इंकार कर दिया, उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी हमारी नहीं है, यह जिम्मेदारी प्रशासन की है, आप प्रशासन से बात करें, हमने उनसे कहा कि कम से कम आप सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें, परंतु इस पर उन्होंने भरकते हुए कहा कि हमें इन सभी बातों के बारे में कोई भी बात नहीं करनी है ।