यूपी में चार दिन में पीएफ़आई के 108 सदस्य गिरफ़्तार…

205

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नागरिकता संसोधन क़ानून के ख़िलाफ़ जारी प्रदर्शनों के मद्देनज़र यूपी में पुलिस ने पीएफ़आई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया से जुड़े 108 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

ये सभी गिरफ़्तारियां बीते चार दिनों में हुई हैं. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक इससे पहले 25 अन्य लोगों को इसी संबंध में गिरफ़्तार किया गया था.

अवस्थी ने कहा, “ये अभी शुरुआत है, हम इस संगठन की जड़ों तक जाएंगे. इस संगठन के वित्तीय लेन देन की भी जांच की जा रही है. हम केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उनके साथ जानकारियां साझा कर रहे हैं.” यूपी सरकार का कहना है कि नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों के पीछे पीएफ़आई नाम का संगठन है. बीते महीने यूपी सरकार ने इस संगठन पर प्रतिबंध की सिफ़ारिश की थी.

givni_ad1