8 सूत्री मांगों को लेकर वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक से मिले जन वितरण प्रणाली विक्रेता

353

मुजफ्फरपुर | बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दसवां दिन भी डीलरों ने अपनी मांगों पर अडिगता दिखाई। डीलरों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे।

इसी समस्याओं को लेकर गायघाट से दिनेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों जन वितरण डीलर ने गायघाट विधानसभा के विधायक निरंजन राय व पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव को अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। सभी डीलरों ने वर्तमान विधायक व पूर्व विधायक से निवेदन किया कि वे उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का काम करें।

वहीं वर्तमान विधायक निरंजन राय व पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने इनकी माँगों को जायज ठहराते हुए अन्य समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

givni_ad1

इस संबंध में जन वितरण प्रणाली विक्रेता दीपक कुमार ने कहा है कि वर्षों से आठ सूत्री मांग लंबित है, जिनमें मुख्य रूप से डीलरों को सरकारी सेवक का दर्जा देने, बिक्री पर कमीशन बढ़ाने तथा 30 हजार रुपये मानदेय फिक्स करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं।

वरिष्ठ संवाददाता मुजफ्फरपुर : सज्जन कुमार