डब्लूसी न्यूज़ फ्लैश : गायघाट में धूमधाम से मनाया जा रहा श्री गणेश महोत्सव

360



गणेश महोत्सव | आज से जिलाभर में गणेशोत्सव का आगाज हो गया है। गणपति बप्प्पा को मोरया के जयकारों से कई जगह मूर्ति स्थापना संग पूजा-अर्चना शुरू हो गई। आने वाले दस दिनों तक सभी भक्त गजानन के रंग में डूबे रहेंगे। इधर गायघाट प्रखंड के कांटा गांव में महाकाल पूजा समिति की ओर दूसरी बार भव्य रूप से हनुमान मंदिर स्थित विधि-विधान से पूजन अर्चन के बाद महोत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम संयोजक रुपेश कुमार ने पूजन किया है। उन्होंने बताया कि इस बार भगवान गणेश की मूर्ति 5 फीट ऊंची बनाई गई है वहीं रात्रि में कलाकार अर्जुन झा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया

इस मौके पर दीपक कुमार उर्फ बउआ जी, राहुल मिश्रा (सीए), अर्जुन झा, नीतीश कुमार, मुरारी कुमार, गुलशन कुमार, कुणाल कुमार, राजीव कुमार, बाबुल कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।