लापता युवक का 1 महीने बाद भी नहीं मिला सुराग, सीएम से लेकर डीजीपी तक बात पहुंची

131

सारण- छपरा | शहर के भगवानपुर बाजार थाना क्षेत्र के मलखाना चौक मोहल्ले के रहने वाले धर्मनाथ शर्मा का भतीजा शशांक सौरभ का अपहरण 13 जुलाई 2023 को हो गया था।

बता दें कि वह अहले सुबह घर से निकला लेकिन अभी तक उसका कोई सूचना परिवार को नहीं मिली। आखिर में वह कहां है? चाचा धर्मनाथ शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी तक गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने बताया है कि ऐसी आशंका है कि उनके भतीजा की हत्या कर या किसी साजिश में फंसाया जा सकता है।

उन्होंने इस संबंध में भगवानपुर बाजार थाना में भी एफआईआर दर्ज कराई है। डीआईजी और एसपी से भी परिवार के लोगों ने मिलकर अपनी बात रखी है और जल्द ही खोज कर लाने की मांग की है।

givni_ad1