पश्चिमी प्रखंड का नया अध्यक्ष बने प्रियरंजन कुमार

510



गायघाट सामाजिक मंच पश्चिमी प्रखंड की बैठक स्वर्गीय नीतीश्वर बाबू के पैतृक गांव दहिला में पंचायत अध्यक्ष श्री रामनरेश प्रसाद सिंह के दरवाजे पर सम्पन्न हुआ जिसमें वार्षिकी चुनाव के अंतर्गत *पश्चिमी प्रखंड* का नया *अध्यक्ष श्री प्रियरंजन कुमार* जी को मनोनीत किया गया, जिसका प्रस्ताव वर्तमान अध्यक्ष श्री वीर रंजन कुमार ने किया और समर्थन श्री भिखारी सिंह ने की, फिर सर्वसम्मति से तालियों की गड़गड़ाहट से उनका समर्थन किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि दहिला स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत को कैसे सुधारा जाए, इस क्रम में माननीय सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर को 17 जून को स्वास्थ्य केंद्र पर बुलाकर ग्राउंड रिपोर्ट दिखाया जाए, इधर बन्द पड़े स्वास्थ्य केंद्र पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जहां नशाखोरी होती है, जिसे रोकने के लिए मंच ने प्रखंड के थाना प्रभारी को भी इसकी जानकारी देगी और मांग करेगी कि वहां पर नशाखोरी को बंद की जाए।

स्वास्थ्य केंद्र पर 24 धंटे स्वास्थ्य सेवा बहाल हो इसकी मांग सिविल सर्जन से की जाएगी अगर मांग मानी नहीं गई तो दिसंबर के प्रथम सप्ताह में सिविल सर्जन जिला कार्यालय पर मंच क्रमबद्ध आंदोलन करेगी।

इस बैठक में मुख्य रूप से मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुबोध सिंह भी के अलावा श्री अशोक कुमार सिंह पूर्व सरपंच, श्री भिखारी सिंह, रामनरेश प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह ,अमरेश सहनी,वीर रंजन कुमार, मुकुंद नंदन कुंवर,नवीन कुमार सिंह,आश नारायण सिंह, प्रिय रंजन कुमार, हरि किशोर तिवारी, रोशन कुमार तिवारी, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद सिंह, जयदेव प्रसाद सिंह, संजीव कुमार “संजू’ आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।