अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा की बैठक जिला संयोजक रामबाबू भगत की अध्यक्षता में हूआ।

40

वैशाली/हाजीपुर।नगर के राम चौरास्थित भाकपा माले जिलाकार्यालय में संपन्न हुई, बैठक में जिले के हाजीपुर, पातेपुर, लालगंज, राजापाकर, भगवानपुर, बिदुपुर, राघोपुर, जंदाहा सहित अन्य प्रखंडों में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, बांस आवास के जरूरतमंदों का सर्वेक्षण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, बैठक के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश कार्यकारी सचिव शत्रुघ्न साहनी ने कहा की मोदी की सरकार व्यापक ग्रामीण गरीबों पर सरकारी खर्चों में कटौती कर रही है, महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ा रही है, देश के संसाधनों को बेच रही है, अपने कारपोरेट मित्रों पर लूटारही है, जबकि गरीब उनके एजेंडे में नहीं है, कामरेड सहनी ने व्यापक सर्वेक्षण अभियान चलाने के बाद ग्रामीण गरीबों का आंदोलन तेज करने का आह्वान किया, आगामी जुलाई महीने में प्रखंड और जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया, बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा बिहार के अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी की सरकार देश की खेती और उपज को कॉरपोरेट्स के हवाले करके ग्रामीण गरीबों को भूख से मारना चाहती है, धीरे-धीरे जन वितरण प्रणाली के माध्यम से अनाज देना बंद करने के रास्ते पर बढ़ रही है और फसल खरीद से भी पीछे भागना चाहती है, मोदी के राज में किसानों और ग्रामीण गरीबों को भूख और कर्ज से मरने, आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, अब तो हमारे बेटे रोजगार के अभाव में भी आत्महत्या कर रहे हैं, किसानों और मजदूरों की मजबूत एकता के आधार पर ही मोदी सरकार को ऊखार कर फेंका जा सकता है, कर्नाटक से इसकी शुरुआत हो चुकी है, बैठक को भाकपा माले जिला सचिव योगेंद्र राय, पवन कुमार सिंह, मजिद्र शाह, किसान नेता रामपारसभारती, बिंदा साह , शत्रुघ्न पासवान, शिव चंद्र महतो, लालदेव राम, सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया,
प्रेषक विशेश्वर प्रसाद यादव राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा बिहार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।