गायघाट समाजिक मंच के दिल्ली में प्रदेश स्तरीय बैठक किया महत्वपूर्ण चर्चा

47



वरिष्ठ संवाददाता | गायघाट सामाजिक मंच, दिल्ली प्रदेश की पहली प्रदेश स्तरीय बैठक छतरपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शूलपाणि सिंह, केन्द्रीय सचिव (भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ) शामिल हुए, बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष जीत तंवर के किया, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने सामाजिक मंच को दिल्ली प्रदेश में लाने की आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली में रह रहे , लाखों बिहारियों के आत्मसम्मान तथा उनकी जरूरत जैसे राशन कार्ड का होना जरूरी समझा, अतः बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया कि आने वाले दो-तीन महीने में और सभी बिहारियों को चिन्हित किया जाएगा जो पिछले 5 वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं परंतु उनके पास राशन कार्ड नहीं है, इसलिए दिल्ली सरकार से एक मांग रखी जाएगी की आधार कार्ड के आधार पर राशन कार्ड उन सभी गरीबों को होनी चाहिए चाहे वह किसी भी प्रदेश के हो । दूसरी तरफ मंच के प्रदेश प्रभारी के•एल गुप्ता जी ने संगठन का विस्तार करते हुए राम प्रिय ठाकुर, विद्यानंद पंडित तथा अंकित जायसवाल, तथा डा इफ्तेखार अहमद को प्रदेश उपाध्यक्ष, तथा प्रधान महासचिव पंकज कुमार राय को मनोनीत किया गया। महासचिव के लिए धर्मेन्द्र तंवर, अमित पांचाल, नीलम पटेल, सचिव के लिए सोनु कुमार, प्रवीण कुमार तथा मनोज कुमार, मिडिया प्रभारी के जितेन्द्र कुशवाहा को मनोनीत किया गया। कोषाध्यक्ष के लिए डॉ रमेश किडवाल जी को तथा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती राजे कुमारी हुड्डा को मनोनीत किया गया।