10 मई 1857 आजादी की पहली लड़ाई के दिवस के अवसर पर भाकपा माले और ऐपवा के द्वारा हाजीपुर शहर के रामचौरा में जंतर मंतर परन्याय प्रतिवाद सभा किया गया।

93

वैशाली/हाजीपुर।के लिए आंदोलनरत महिला पहलवानों के समर्थन में, महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़क कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद पद से उन्हें बर्खास्त करने, धरना दे रही महिला पहलवानों और पत्रकारों का दमन करने वाली दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर कार्रवाई करने के मांग के समर्थन में मार्च और प्रतिवाद सभा किया गया, मार्च और प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, भाकपा माले जिला सचिव योगेंद्र राय, भाकपा माले नेता और एकटु के राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबाबू भगत, हरि कुमार राय, संगीता देवी, चंद्रकला देवी, जमुनी देवी, जीवनी देवी, जानकी देवी, सूरजिया देवी, सहित सभी नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार कठुआ, बिलकिस बानो, कांड में बलात्कारियों को संरक्षण देने का काम किया है, भाजपा की सरकार लगातार यौन अत्याचार करने वाले अपने नेताओं को बचाने का काम करती है, जो महिला पहलवान विदेशों से तिरंगा का मान बढ़ा कर, देश का सम्मान बढ़ाकर आते हैं तो उनके साथ मोदी जी फोटो खिंचवाते हैं,ऊन खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने वाले बृजभूषण शरण सिंह को संरक्षण देने का काम करते हैं, इस सवाल पर यहां तक की धरना दे रही महिला पहलवानों और पत्रकारों पर पुलिस दमन होता है उस पर भी मोदी खामोश रहते हैं, द्रोपती का अपमान करने वाले कौरवों का बुरी तरह अंत हुआ, महिला पहलवानों के साथ नाइंसाफी करने वाले, अत्याचार करने वालों को संरक्षण देने वाले मोदी सरकार का भी बुरी तरह अंत होगा, नेताओं ने देश के मजदूरों किसानों छात्र नौजवानों महिलाओं से संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में खड़ा होने का लोगों से आवान किया,
प्रेषक, विशेश्वर प्रसाद यादव, राज्य अध्यक्ष,अखिल भारतीय किसान महासभा, बिहार ,

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार।