स्लग-बड़का गांव में 25वर्षों से पोखर के भिंडा पर बसे महिला के घर उजारा,जबरन मिट्टी भराई करते दिखे दबंग।दोनों पक्ष ने दिया थाने में आवेदन

136




खबर करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव पश्चिमी वार्ड संख्या-2 की है, जहां जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गई। जिसमें एक पक्ष के द्वारा महिला को बड़ी बेरहमी से पीटा गया। जिसका इलाज पीएससी में चल रहा है। जिसके बाद जब इलाज कराकर महिला घर पहुंची तो देखा कि लोगों ने उनका झोपड़ी सहित घर को हटा दिया है।दबंगई के द्वारा उनकी बेटी को भी बांधकर पीटा गया है। स्थानीय थाना के द्वारा कोई सुनवाई अभी तक नहीं की गई है। थाने में लिखित आवेदन देने के बाद भी पीड़िता न्याय की गुहार लगाती हुई दिख रही है।आपको बताते चलें कि वह जमीन पोखर के भिंडा है जिसमें 25वर्षो से महिला के घर है जो कि वह सरकारी जमीन है। जानकारी हेतु बताते चलें कि इस मामले को लेकर जब हमारे संवाददाता ने स्थानीय सरपंच साहिबा से पूछा तो बताया कि हम अपने पति से संबंध बनाते हैं उसके बाद बतायेंगे। हमें इस मामले के कोई जानकारी नही है।

बाईट-पिड़ित महिला
बाईट-शत्रुधन सहनी, विपक्षी
बाईट-स्थानीय , सरपंच


रिपोर्ट -मुन्ना कुमार

givni_ad1