दाखिल-खारिज के लिए सभी हल्का में रोस्टर के अनुसार लगाया जाएगा कैंप–जिलाधिकारी।

86

वैशाली/हाजीपुर/
जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा जिला राजस्व शाखा को निर्देश दिया गया है कि दाखिल-खारिज वाद के निष्पादन के लिए वैशाली जिला के सभी अंचलों में पंचायतवार/हल्काबार कैंप लगाकर दाखिल-खारिज के प्राप्त वादों का निष्पादन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा है कि इसके लिए रोस्टर बना दिया जाए।
प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा डॉक्टर प्रेरणा सिंह के द्वारा बताया गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में 19 मई से कैंप का आयोजन कराया जा रहा है जिसके लिए सभी 16 अंचलों के लिए तिथिवार कैम्प आयोजन का रोस्टर बना दिया जिस है एवं इस सम्बंध में सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।उन्होंने बताया है कि 19 मई को सहदेई बुजुर्ग अंचल अंतर्गत सहदेई बुजुर्ग,चकजमाल मजरोही में, महनार अंचल अंतर्गत लावापुर नारायणपुर, हसनपुर उत्तरी में,देसरी अंचल अंतर्गत भीखनपुरा, बाजीतपुर चकस्तूरी,चेहराकला अंचल अंतर्गत रसूलपुर फतेह,सेहान बस्ती सर्किसन,खंजेड छपरा में, जंदाहा प्रखंड अंतर्गत महीपुरा, हरप्रसाद, डीह बुचौली, बहसी सैदपुर,रसूलपुर, बिशुनपुर बेदोलिया, सोहरथी, पीरापुर, अरनिया में, पातेपुर अंचल अंतर्गत चकजादो ,खोवाजपुर बस्ती, बकाढ,अग्रेल खुर्द, बालिगाव, नीरपुर, चांदपुर फतेह, अलीनगर, बरडीहा तुर्की,ददुआ,मोहद बुजुर्ग में, गोरौल अंचल अंतर्गत पीरापुर मथुरा, बक्सामा ,इस्माइलपुर, पिरोई, समसुद्दीन रसूलपुर, कोरेगांव, रसूलपुर तुर्की में, महुआ अंचल अंतर्गत बिशुनपुर हरिराम, गोविंदपुर, लक्ष्मीनारायणपुर,भदवास, गौसपुर चकमजाहिद,जलालपुर गंगटी,सुपौलतनिया, रामपुर चंद्रभान, कन्हौली धनराज, फुलवरिया में , राजापाकर अंचल अंतर्गत रामपुर रत्नाकर, बिलंदपुर, बेरई ,मीरपुर , नारायणपुर बुजुर्ग ,राजापाकर उत्तरी ,राजापाकर उत्तरी दक्षिणी, राघोपुर अंचल अंतर्गत चांदपुरा, मलिकपुर, सरायपुर, जहांगीरपुर में, भगवानपुर अंचल अंतर्गत असोई लच्छीराम,शंभूपुर कोआरी बिदुपुर अंचल अंतर्गत मजलिशपुर, मथुरा ,कुतुबपुर चेचर,बाजीतपुर सादात,जुड़ावनपुर, कथोलिया, खानपुर पकड़ी, वैशाली अंचल अंतर्गत फुलाढ़,राहीमपुर, अमृतपुर,मतैया में,पटेढ़ी बेलसर अंचल अंतर्गत मनोरा, चक गुलामउद्दीन , हाजीपुर अंचल अंतर्गत दयालपुर बहुआरा में, लालगंज अंचल अंतर्गत रिखर, पुरखोली,शीतल भाकुरहर,पुरणताड़,
भटौली भगवान, पुरैनिया एवं बसंता जहानाबाद हल्का में खारिज- दाखिल के लिए कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारियों को कैंप में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा को प्रतिदिन के कैंप में निष्पादित वादों की समीक्षा करनी है और प्रतिवेदन देनी है।

जिलाधिकारी के द्वारा अपील की गई है की आवेदक अपने लंबित दाखिल खारिज वाद से संबंधित कागजात एवं वांछित साक्ष्य के साथ हल्का वार लगाए जा रहे कैंप में उपस्थित होकर उसका अपने वादों का निष्पादन करालें।


संवाददाता–राजेन्द्र कुमार।