बैठक मे कुश्ती महासंघ के के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिह को गिरफ्तार करो।

53

वैशाली/हाजीपुर।
साहदुल्लाहपुर सातन पंचायत के इमादपुर सुल्तान गांव में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय पार्षद, सरपंच गोपाल पासवान की अध्यक्षता में सैकड़ों, किसानों/महिलाओं की बैठक में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद पद से बर्खास्त करने, महिला पहलवानों को न्याय देने की मांग की गई, बैठक के बाद प्रतिवाद मार्च निकालकर सरकार के पक्षपात पूर्ण रवैया का विरोध किया गया, सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि देश का किसान, जवान, और पहलवान केंद्र सरकार के वादाखिलाफी से परेशान है, खेत खलिहान में घाटा के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं, सीमा पर जवानों की मौत हो रही है, और यौन उत्पीड़न सेपरेशान महिला पहलवान यौन उत्पीड़क कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने, गिरफ्तार करने की मांग और आज 23 में दिन जंतर मंतर पर धरना पर बैठे हैं, परंतु देश का प्रधानमंत्री खामोश है, जो बेटियां विदेशों से पदक जीतकर देश का मान बढ़ाती हैं, तिरंगा केशान को बढ़ातीहैं, उनके यौन उत्पीडन के मामले पर केस दर्ज करने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है, पास्को एक्ट जैसे घिनौने मुकदमे में भी गिरफ्तारी नहीं हो रही है, महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ाने वाली, देश को बेचने वाली यह सरकार हमारे बेटियों के साथ भी ऐसा घिनौना कृत्य करती है की पूरा दुनिया शर्मसार है, सरकार को उखाड़ कर फेंक देने के लिए संघर्ष को तेज करना है, सभा को चिंता देवी, नागेंद्र पासवान ,सूरज पासवान, अजीत पासवान, दिलीप पासवान, संतलाल पासवान, धर्म पासवान, बच्चन पासवान सहित अन्य दर्जनों किसानों ने संबोधित किया,
प्रेषक ,विशेश्वर प्रसाद यादव,राज्य अध्यक्ष,अखिल भारतीय किसान महासभा ,बिहार

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार।