भाकपा माले जिला कार्यालय रामचौराहाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक हूई।

43

वैशाली/हाजीपुर। जिसमें मई दिवस के शहीदों के बेदी पर माल्यार्पण के बाद 2 मिनट श्रद्धांजलि दी गई, बैठक को संबोधित करते हुएभाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की शिकागो के मजदूरों की सच्ची श्रद्धांजलि देने का मतलब है कि मोदी सरकार द्वारा मजदूर अधिकारों में जो कटौती की गई है, 44 श्रम कानूनों को खत्म कर इस सरकार ने पूंजीपतियों के गुलामी वाला चार श्रम कोड का दस्तावेज लाया है, इसके खिलाफ संघर्ष को तेज करने के लिए जनता के व्यापकतम एकता का निर्माण करने का हमें संकल्प लेना है, उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार महंगाई, बेरोजगारी बढ़ा रही है, सार्वजनिक क्षेत्र के संपत्तियों संसाधनों को औने पौने दाम पर अपने कारपोरेट मित्रों के हाथों बेच रहा है, और मजदूरों के पहले से मिले हुए अधिकारों में भी भारी कटौती कर रही है, इतिहास का चक्र हमेशा आगे बढ़ता है, मोदी जीउसको पीछे ले जाना चाहते हैं, जो संभव नहीं है, इस चक्र में दबकर मोदी जी की सरकार खुद ही दफन हो जाएगी, अंग्रेजों के तर्ज पर बांटो और राज करो का इनकातरीका नहीं चलने वाला है, सांप्रदायिक उन्माद और उत्पात फैलाकर देश की जनता काएकता को तोड़ने का इनके मंसूबे को देश की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी, बैठक को भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य और खेग्राम सके जिला संयोजक रामबाबू भगत, माले नेता और किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद सरपंच गोपाल पासवान, जितेंद्र पासवान, चंद्रकला देवी, सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित करते हुए देश के व्यापक जनता की एकता कर मजदूरों किसानों तमाम मेहनतकशों पर आपदा लाने वाली मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया,
प्रेषक, विशेश्वर प्रसाद यादव,राज्य अध्यक्ष,अखिल भारतीय किसान महासभा ,बिहार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।