राजापाकर 13 अप्रैल 2023,बरांटी ओपी बचाओ संघर्ष समिति।

177

वैशाली/बिदुपुर स्टेशन। बरांटी ओपी बचाओ संघर्ष समिति ने 14 अप्रैल 2023 को 3:00 बजे दिन में अक्षयवट राय नगर स्टेशन बाजार में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने तथा 15 अप्रैल को अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार बंद कराके बरांटी ओ पीके लिए नया भवन स्टेशन बाजार के अगल बगल में बनाने की मांग को मजबूत ढंग से उठाने का निर्णय लिया है, बैठक में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर लोकतंत्र के मजबूत पक्षधर थे, उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने के नारे का उस दौर में भी विरोध करते हुए कहा था की हिंदू राष्ट्र से बड़ा आपदा इस देश के लिए दूसरा कुछ नहीं हो सकता इसमें लोकतंत्र पूरी तरह समाप्त हो जाएगा, इसलिए लोगों ने बाबासाहेब को कल 14 अप्रैल को जयंती मना कर याद करने का निर्णय लिया, गणमान्य लोगों ने बताया कि लोकतंत्र में कोई भी निर्णय जनता की सहमति और उनकी जरूरतों को केंद्र में रख कर लिया जाना चाहिए, परंतु इन लोगों की राय जाने बिना थाना भवन के लिए बिदुपुर बाजार के नजदीक स्थल चयन किया गया है जो अलोकतांत्रिक है, अक्षयवट राय नगर स्टेशन बाजार में हजारों दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, एजेंसियां, बैंक, डाकघर, रेलवे स्टेशन, नवनिर्मित रैक पॉइंट, हाई स्कूल कॉलेज, कोचिंग मंडी है, यहां से ओपी हटने पर यह सब असुरक्षित हो जाएगा, लोगों ने बरांटी ओपी को थाना का दर्जा देकर हाजीपुर पुलिस अनुमंडल से जोड़ने की भी मांग की, 15 अप्रैल का बाजार बंद ऐतिहासिक होगा,
बैठक में उपस्थित लोगों में किसान महासभा बिहार के अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार, पूर्व सरपंच जय मंगल राय, वीर बहादुर सिंह, नागेंद्र सिंह, सतीश कुमार, डॉ नारायण ठाकुर, पूर्व वार्ड सदस्य राम जगत राय, कामेश्वर रजक वार्ड सदस्य, सहित दर्जनों लोग शामिल थे,
प्रेषक, विशेश्वर प्रसाद यादव, राज्य अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान महासभा, बिहार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।