25 वर्षीय युवक के वदन पर भेन्डर ने गिराया गैस सिलेन्डर युवक हूआ वेहोश

143

वैशाली/महुआ थाना क्षेत्र के लगुरांव निवासी स्व,राम नरेश सिह का लड़का रोड किनारे खड़ा था।इसी बीच Hp गैस की गाड़ी विरचंद्र सिह को गैस डिलीभरी देना था।गैस गाड़ी भान आया और जल्दवाजी मे खलासी ने उपर से गैस का सिलेंडर फेका और उसी जगह मनीष कुमार खड़ा था।जो गेस सिलेंडर उसके बदन पर गिर गया।जिससे मनीष कुमार बेहोश होकर गिर गया।लोग आनन फानन मे उसे बिछावन पर सोलाया लेकिन उसका स्थिति नाजुक देखकर उसके परिजन गाड़ी से हाजीपुर डाक्टर के यहा ले गये।और गैस गाड़ी को रोड पर खड़ा कर ड्राइवर भागने मे सफल रहा।लेकिन गैस भेणडर को लोगो ने पकड़कर अपने कब्जे मे रखे हूए थे।सूत्रों से पता चला है कि गैस भेणडर अधिकांश तह हर बड़ी मे गैस गाड़ी के उपर से गैस सिलेण्डर गिराता है।भेणडर को शांतिपूर्ण गैस सिलेंडर को गिराना चाहिए था।लेकर ऐसा नही करता है भेंडरलोग।जिसका खामियाजा आज मनीष कुमार को भोगना पड़ा।हादसा होने के कारण मनीष कुमार के घर पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये।यह घटना आज दिन के लगभग 9:30बजे की है।और देखने से पता चला कि मनीष कुमार कि स्थिति नाजूक बनी हूंई है।मनीष कुमार बाहर मे रहकर प्राईवेट जांव कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।स्थानीय लोगो का कहना था कि पिछले साल उसके पिता का देहांत हो गया था।उसके पिता फौजी से रिटायर था।अपने पिताजी के बरखी करने आया था।और बरखी करके अपने माताजी को साथ मे लेकर सुरत जा रहा था।जब सुरत स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर डेरा पर जा ही रहा था कि स्टेशन पर उसके मां का मृत्यु हो गया।वही पर अपने मां का दाह संस्कार करके अपने घर बिहार मे आकर श्राद्ध किया था।इसी बीच आज उसके साथ ऐसा घटना हो गया।मनीष कुमार को बेहोसी अवस्था देखकर उसके पत्नी बच्चे एवं सभी परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन नही पहुंचा था।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।