Site icon WC News

आज बरांटी ओपी थाना के प्रांगण मे रामनौमी एवं चैती छठ पर्व को देखते शांति समिति की बैठक हूई।

वैशाली। राजापाकर थाना के बरांटी ओपी थाना के प्रांगण मे रामनौमी एवं चैती छठ पर्व को देखते हूएं आज संध्या 3 बजे शांति समिती की बैठक हूई।इस बैठक मे बरांटी ओपी क्षेत्र के सभी गणमान्य प्रतिनिधि गण उपस्थित हूएं।और आगे की कार्यवाही शुरू हूआ।इस शांति समिति मे बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने सभी प्रतिनिधि गण के समक्ष अपना प्रस्ताव रखे कि आपलोग अपने अपने पंचायत मे शांतिपूर्ण रामनौमी और छठ पर्व का आनन्द ले।आज इस शांति समिति की बैठक मे लगभग 6 पंचायत के प्रतिनिधि गण वर्तमान मुखिया,भूतपूर्व मुखियां एवं वर्तमान सरंपच पूर्व सरंपच एवं वार्ड सदस्यों ने इसमे भाग लिया।अर्चना कुमारी ओपी ओपी अध्यक्ष ने लां एणड आर्डर पर चर्चा किया।बरांटी ओपी अध्यक्ष ने सभी प्रतिनिधि से अपनी समस्या के विषय पर बात चीत की।प्रतिनिधि से अपील किया कि आपलोगो का सहयोग पुलिस की जरूरत है।तभी हमलोगो को काम करने मे सहुलियत होगा।और सभी प्रतिनिधि गण ने बारी बारी से अपनी समस्या से ओपी अध्यक्ष को अवगत कराया।ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने सभी प्रतिनिधि गण को भरोषा दिलाया कि जहाँ तक होगा मै आपलोगो को सुरक्षित रखूंगा।सिर्फ आपलोगो का सहयोग पुलिस को देते रहे।आपलोगो के पंचायत मे जो भी दिक्कत हो हमे खबर करे।मै एक महिला ओपी अध्यक्ष के नाते आपलोगो का समस्या जरूर हल करूंगा।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने सभी प्रतिनिधि गण से मीठे लहजे मे बात की।सभी लोग ओपी अध्यक्ष की कार्य शैली को देखकर खुश हूएं।प्रतिनिधि गण -अनधरबाड़ा के वर्तमान मुखियां पंकज शर्मा, बहुआरा के वर्तमान मुखियां पति,पूर्व मुखियां सुरेश राय,दयालपुर के पूर्व मुखियां प्रदुमन तिवारी, बहुआरा के वार्ड सदस्य एवं राजद के कार्यकर्ता रंजन यादव,अनधरबाड़ा के पूर्व मुखियां चनदेर साह,फुलहारा के सरपंच यानि 6 पंचायत के प्रतिनिधि गण इस शांति समिति मे अपना उपस्थित दर्ज कराएं।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी के यहाँ पद भार लेने से सभी प्रतिनिधि गण काफी खुश नजर आये।अब आगे की कार्य शैली कैसी रहती है।भविष्य मे क्या होगा किसी को पता नही।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

Exit mobile version