जाति आधारित गणना का द्वितीय चरण 15 अप्रैल से प्रारंभ कराया जाएगा-सचिव

40

वैशाली। आज दिनांक 12. 3. 2023 को लालगंज प्रखंड के सभागार में सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के लिए पायलट प्रोजेक्ट के प्रारंभिक परीक्षण में उपस्थित 7 पर्यवेक्षक एवं प्रखंड के 42 प्रगणकों से कार्य के सम्बंध में फीडबैक लिया गया।इस बैठक में अपर समाहर्ता वैशाली, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वैशाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी लालगंज भी उपस्थित थे। सचिव के द्वारा सबसे पहले उपस्थित पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों के समक्ष आने वाली कठिनाइयों की एक-एक कर जानकारी प्राप्त की गई और सभी के द्वारा उठाए गए समस्याओं का बारी-बारी से निदान निकाला गया।उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण की गणना 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक होनी है। उन्होंने कहा कि आप लोग यह गणना विल्कुल सही तरीके एवं अचूक रूप से करें आपकी सभी समस्याओं का समाधान द्वितीय चरण की गणना प्रारंभ होने से पहले कर दी जाएगी।उन्होंने मोबाइल ऐप के लिए प्रगणको एवं पर्यवेक्षकों की राशि बांटने का निर्देश दिया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि मोबाइल ऐप की राशि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी-सह-चार्ज अधिकारी को आवंटित कर दिया गया है। अंत में सधन्यवाद बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।