बरांटी ओपी थाना का नया भवन निर्माण पर जन प्रतिनिधि मे आक्रोश की ज्वाला निकल चुकी है।

77

वैशाली/राजापाकर| थाना के बरांटी ओपी थाना अंतर्गत बरूंआ बहु आरा गाँव स्थित मठ के प्रागण मे सभी प्रतिनिधि मंडल ने बरांटी ओपी थाना का नया भवन निर्माण पर विरोध जताया।इस पर माले नेता विशेसर प्रसाद यादव,वर्तमान मुखियां पंकज शर्मा, पूर्व मुखियां सुरेश राय,राजद नेता रंजन यादव,शंभू सिंह, विवेका यादव,मुखियां प्रतिनिधि मनोज राय,संतोष कुमार।सभी प्रतिनिधि एवं समस्त ग्रामीण इस सभा मे अपना विरोध जताया।सभी प्रतिनिधि मीडिया के कैमरे पर विरोध जताया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।