गुरुवार को जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा के द्वाराबिहार जाति आधारित गणना का प्रशिक्षण दिया गया।

47

वैशाली/हाजीपुर। द्वितीय चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उदघाटन
किया गया। आज भगवानपुर, बिदुपुर, देसरी एवं चेहराकला प्रखंड के चार्ज पदाधिकारी,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया
जिलाधिकारी के द्वारा जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण के संबंध में
विस्तार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बताया गया एवं इसे गम्भीरता से लेने तथा शुद्धता के साथ कार्य करने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह महत्वपूर्ण कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है,इसमे पूरी सावधानी रखने की जरूरत है।
अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह ने भी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया एवं सभी कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्री अरविन्द कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सुभी प्रेरणा कुमारी आई टी मैनेजर वैशाली, श्री निरंजन कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी, वैशाली, श्री रंजीत कुमार, राजस्व अधिकारी, जन्दाहा एवं श्री उदयन सिंह, राजस्व अधिकारी, पातेपुर द्वारा विस्तार से बिहार जाति आधारित
गणना 2022 अन्तर्गत द्वितीय चरण वास्तविक गणना से संबंधित प्रपत्रों को भरने एवं App के माध्यम से परिवार के आँकड़े एकत्र करने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। पी०पी०टी० के माध्यम से सभी
प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा दिया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों से पाँच-पाँच परिवारों का प्रपत्र भरवाया गया एवं App में
भी इसकी इन्ट्री करवाई गयी।
अन्त में अपर समाहर्ता, वैशाली के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।