Site icon WC News

नेहरू युवा केंद्र (खेल मंत्रालय) वैशाली द्वारा G-20 एवं वसुधैव कुटुंबकम कार्यक्रम का आयोजित

नेहरू युवा केंद्र ,वैशाली (युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार) के तत्वधान में द्वारा G-20 एवम वसुधैव कुटमकम के थीम पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन कुशवाहा आश्रम हाजीपुर में कि या गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से मुख्य उद्घाटन करता माननीय विधायक हाजीपुर श्री अवधेश सिंह,जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह ,श्रीमती ललिता कुमारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आई सी डी एस,प्रोफेसर खालिद हसन सिद्दीकी द्वारा किया गया|

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक अवधेश सिंह द्वारा बताया गया की बड़ा अच्छा लगता है जब ग्रामीण क्षेत्र के युवा जिला स्तर पर ऐसे आयोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में पहुंचे है नेहरू युवा केंद्र ,वैशाली (युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार) के तत्वधान में द्वारा G-20 एवम वसुधैव कुटुंबकम के थीम पर जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |

युवा ही राष्ट्र की शक्ति है जिन्हें राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने हैं युवाओं के बल पर ही भारत पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर आता है आज हमारे देश में सैनिकों का मनोबल काफी ऊंचा है जिससे कि हम अपने दुश्मनों का डटकर सामना कर रहे हैं ।कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह द्वारा जानकारी प्रदान किया और बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य थीम भारत द्वारा G 20 की इस वर्ष अध्यक्षता पर आधारित है और इस वर्ष भारत के पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज साल के रूप में मनाया जा रहा हैं। इसी उपलक्ष में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि इस कार्यक्रम में दूसरे सत्र में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है मिशन Life के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा अपने दिनचर्या में बदलाव ला सके और क्लाइमेट चेंज में अपना सकारात्मक सहयोग दे सके। अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए वसुधैव कुटुंबकम- वन अर्थ,वन फैमिली,वन फ्यूचर तथा अतिथि देवो भव के थीम पर से युवाओं ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन दिया जिसे लोगों द्वारा सराहा गया।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज विधायक श्री संजय कुमार सिंह द्वारा युवाओं को बताया गया कि हमारा देश सभ्यता संस्कृति वाला देश है जहां पत्थर पहाड़ पेड़ पौधे सभी की पूजा की जाती है| भारत सरकार की आग्रह पर पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष मना रहा है यह हमारे देश के लिए हर्ष की बात है।वक्ता के रूप में G 20 विषय पर प्रो खालिद सिद्धिकी विभाग अध्यक्ष राजनीति विभाग आर एन कॉलेज,अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ललिता कुमारी,प्रोफेसर प्रवीण कुमार दास द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम में ललिता कुमारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना वैशाली द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया कि मोटा अनाज हम सभी के लिए बहुत ही संजीवनी है आने वाले समय में मोटा अनाज का बना पदार्थ पैक मिलेगा इसमें पाए जाने वाले कैल्शियम, फाइबर, लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह एवं संचालन शिक्षिका केकी कृष्ण द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री केदारनाथ सिंह ,नमामि गंगे परियोजना पदाधिकारी श्री मुनेश कुमार ,स्थानीय युवा मंडल के सदस्य एवं सैक्षणिक संस्थान के युवाओं द्वारा वसुधैव कुटुंबकम्,अतिथि देवो भवः,अपना बिहार,अपना वैशाली,स्थानीय जागरूकता गीत/संगीत/नृत्य प्रस्तुत किया गया ।वही युवाओं द्वारा भी G 20,मोटा अनाज,युवाओं की भूमिका आदि विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किया।

समेकित बाल विकास परियोजना वैशाली द्वारा मोटा अनाज पर प्रदर्शनी एवं मोटा अनाज के बने पदार्थो का प्रदर्शनी लगाया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम एवं लेखा पर्यवेक्षक केदारनाथ सिंह द्वारा किया गया। नेहरू युवा केंद्र,वैशाली द्वारा G20 थीम पर रंगोली बनाया गया जिसके जरिए युवाओं के बीच जी-20 का महत्व समझाया गया।

कार्यक्रम वैशाली महिला महाविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर रेशमा सुल्ताना, विद्यालय से एनसीसी प्रभारी सुमित कुमार सहयोगी विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के बछिया एवं शिक्षक, जेटी हाई स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक राजकिशोर उच्च विद्यालय के बच्चे उन शिक्षक, जनता उच्च विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक, राज नारायण महाविद्यालय के बच्चे, होटल मैनेजमेंट के बच्चे एवं शिक्षक, स्काउट एवं गाइड प्रतिभा जी एवं शिक्षक, जी ए इंटर उच्च विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक नेहरू युवा केंद्र वैशाली से प्रशासनिक सहायक सिकंदर दास राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वरुण कुमार राज, संतोष कुमार, रूबी कुमारी, हेमंत कुमार सिंह ,सुजीत कुमार, सुबोध कुमार ,रजनीश कुमार सिंह, आदित्य कुमार सिंह ,अजीत कुमार सिंह ,आदित्य प्रकाश ठाकुर ,विपिन कुमार ,अशोक कुमार अजनबी,नवीन कुमार राज,मुन्ना कुमार,प्रिंस कुमार प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

Exit mobile version