वैशाली। गुरुवार को राजद प्रखंड कार्यालय वैशाली में गरीब- गुरवा व शोसितो के आवाज राष्ट्रीय जनता दल के संविधान एवं नियम के मुताबित (निर्वाचित) राजद प्रखंड अध्यक्ष वैशाली- रामाशीष राय के अध्यक्षता में
धूम – धाम से डॉo राममनोहर लोहिया का जयंती मनाया गया इस अवसर पर पार्टी के सभी पंचायत अध्यक्ष एवं डेलिगेट के साथ साथ वैशाली प्रखंड के कोण कोण से सैकड़ो के संख्या में गरीब- किसान- मजदूर लोग के साथ गण्येमान लोग एवं पार्टी के कार्यकर्ता व युवा साथियों ने भी भारी संख्या में जयंती पर अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
मौक पर मोo नौशाद, मोo नवीहुसैन, दिनेश महतो, रामपारस राय, संजय पासवान, मोo गफार साहब, देविंद्र राय, विनय राय, जितेंद्र राम, मनोज जी, रामाकांत पासवान, कैलाश राय, अशोक साह, सुरेश राय, एवं अन्य सैकड़ो नेता व कार्येकर्ताओं के साथ वैशाली का बेटा
आपका भाई- संजय पासवान।।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।