Site icon WC News

बाल श्रम से नाता तोड़ो शिक्षा से नाता जोड़ो – चक्रपाणिबाल श्रम रोकने के लिए चलाया जाए जागरूकता अभियान – चक्रपाणि

वैशाली/हाजीपुर। मंगलवार को बाल श्रम उन्मूलन विमुक्त एवं पुनर्वास विषय पर समीक्षात्मक बैठक बैशाली जिला के हाजीपुर परिसदन में बिहार बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे से एवं 14 से 18 वर्ष तक किशोरों से खतरनाक नियोजनो में कार्य कराना दंडनीय अपराध है कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो बाल श्रम करवाते पकड़े गए तो होगी कारवाई ! सरकारी कर्मचारी पदाधिकारी बाल श्रमिकों से सेवा लेते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के साथ साथ विभागीय कार्रवाई होगी बाल श्रमिकों एवं खतरनाक नियोजन में लगे बालसमिको का सर्वेक्षण 3 माह के अंदर किया जाए । बाल श्रम सभ्य समाज के कलंक हैं मुख्यत: गरीबी आर्थिक स्तर पर पिछड़ जाने एवं अशिक्षा का परिणाम है, शिक्षा मौलिक अधिकार है विमुक्त बाल श्रमिक के परिवारों को इंदिरा आवास, राशन कार्ड एवं भूमि आवंटन लाभ अभिलंब दिलवाया जाए, विमुक्त बच्चे को विद्यालय ले जाकर शिक्षा से जोड़ा जाए विमुक्त बाल श्रमिक
के माता-पिता मनरेगा योजना एवं श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ दिलाया जाए तब तक बाल श्रम पर रोक नहीं लगाया जा सकता है ! बाल श्रम रोकने के धावा दल गठन कर लगातार अभियान चलाया जाए बाल श्रम रोकने के लिए जिला प्रखंड पंचायत गांव में जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ता के साथ रैली प्रभात फेरी नुक्कड़ नाटक सेमिनार कार्यशाला कर जागरूकता अभियान चलाया जाए !
बैठक में शहीद जमाल सदस्य बाल श्रमिक आयोग सुजीत कुमार श्रम अधीक्षक वैशाली प्रणव प्रतीक जिला नियोजन पदाधिकारी वैशाली नीतीश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पतेरी, बेलसर वैशाली, अंकित कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोरौत वैशाली, गौतम प्रभात श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महुआ वैशाली, राजीव कुमार रंजन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जंदाहा वैशाली, रामलगन पासवान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भगवानपुर, नीलम कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिदुपुर, मीना कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी महनार, अमन आनंद (MGNF), अमित नाथ d.s.m., कुमार अभिषेक जिला कौशल प्रबंधन वैशाली, प्रवेश प्रभाकर( d j e) वैशाली, सुरेंद्र कुमार सिंह जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी, अभय कुमार राजवती सेवा संस्थान हाजीपुर, प्रशांत कुमार एडीसीपी
वैशाली, अशोक कुमार झा अध्यक्ष नव राष्ट्र निर्माण संस्थान, उपस्थित थे
आपका
डॉ चक्रपाणि हिमांशु
अध्यक्ष बाल श्रमिक आयोग बिहार सरकार

संवाददाता—राजेन्द्र कुमार।

Exit mobile version