बरांटी ओपी थाना गलत इनटायर जगह पर बनने जा रहा है जो कही से भी उचित नही है अनुचित है।कुछ ऐसे व्यक्ति है जो वहां पर थाना निर्माण का सुझाव दिया था।

107

वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी थाना का नया निर्माणाधीन अनधरबाड़ा चौर मे होने जा रहा है।थाना वैसे जगह पर निर्माण होने वाला है।जो उक्त स्थल सुनसान जगह है वहाँ पर आम पब्लिक को जाने का दिक्कत होगा।उक्त स्थल चारो दिशा सुनसान सा जगह दिखाई देता है।कोई भी फरियादी लेकर वैसे सुनसान जगह पर जाने को तैयार नही होगा।अभी जहां पर थाना है वहा से दूरी तीन किलोमीटर है।कोई भी आदमी वहाँ जाना नही चाहेग।अगर वहा थाना बन भी जाता है।तो बिदुपुर स्टेशन बाजार मे लूटपाट होना तय होगा।बिदुपुर स्टेशन के इंद्र गिद्र मे चार से पांच बैक है।और व्यवसाई लोगो का कारोबार है।अनधरबाड़ा चौर मे बरांटी ओपी थाना बनाने पर सातो पंचायत के लोगो का कहना है कि वहाँ पर थाना नही बनना चाहिए।हमलोग वहा क्यो जाएगे।राजापाकर थाना फरियादी जाएगा।इसलिए कि दूरी है।इसलिए कि बिदुपुर स्टेशन से बिदुपुर बाजार वाली रोड मे छिनत ई होता रहता है।जहा पर बरांटी ओपी थाना बनेगा वह बिदुपुर थाना का बोडर भी है।कल होली पर्व के अवसर बरांटी ओपी थाना पर शांति समिति की बैठक मे सभी प्रतिनिधि ने इस पर विरोध किया कि अनधरबाड़ा चौर मे थाना नही जाना चाहिए।विरोध करने मे जगरनाथ राय सरपंच ,पूर्व मुखिया सुरेश राय,डा,ज्वाला कुमार,राजद नेता रंजन यादव वैगरह लोग शामिल थे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।