मंद बुद्धि का एक युवक लापता हो गया है।

117

वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी अंतर्गत बरांटी गाँव के वार्ड नंबर 05 के निवासी सुरेश माझी का बेटा चंदन माझी लगभग एक साल से लापता है।जिसका कोई सुराग नही मिल रहा है।देखने मे काला रंग का चेहरा है।और मंद बुद्धि का है।स्थानीय लोगो का कहना है कि कही कोई ट्रेन पकड़ कर चला तो नही गया।हर आदमी हर तरह का शंका व्यक्त कर रहे है।चंदन माझी के पिता का कहना है कि मै हर जगह खोज कर रह गया हूं कही भी चंदन माझी का अता पता नही लग रहा है।जिसके कारण उसके मां बाप का रो रोकर बुरा हाल बित रहा है।चंदन माझी के पिता का कहना है कि मै सोच कि मेरा बेटा बड़ा हूआ है अब मेरा दुख दूर होगा।लेकिन मेरा सपना चकना चूर हो गया।मै महादलित जाति से हूं।हर जगह चंदन माझी को खोजने जाता हूं लेकिन कोई सुराग नही मिल रहा है।चंदन माझी का उम्र लगभग 16साल है लेकिन मंद बुद्धि के कारण नही मिल रहा है।सुरेश माझी का कहना है कि मेरा बुढ़ापे का सहारा भी खो गया।भगवान की मर्जी वही हूआ।मेरा मोबाईल नंबर–7209086374है।मै हार थक कर अंतिम मे मीडिया कर्मी का सहारा लेना पड़ा है।किसी तरह मेरा चंदन माझी बेटा मिल जाएं यही मेरा भगवान से प्रार्थना है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।