सड़क हादसा | सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से गांव में पसरा मातम

78



गायघाट | सड़क हादसे में प्रखंड के बलहा गांव निवासी युवक 18 वर्षीय कामता कुमार की बेनीबाद ओपी क्षेत्र के NH 57 पर बेनीबाद के पास तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। बता दें कि युवक कपड़ा खरीदने बेनीबाद मार्केट जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान दरभंगा की तरफ आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में युवक आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर लिया हैं। वहीं चालक मौके से फरार हो गया है।

मौत की ख़बर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतक ओपी क्षेत्र के बलहा गांव निवासी सतीश पांडे के दो पुत्रों में से छोटे पुत्र कामता कुमार के रूप में हुई।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में बेनीबाद पहुंचे।

संवाददाता : सज्जन कुमार | गायघाट