नारायणपुर बुजुर्ग के मुखिया पति के भोजपुरी पर अश्लील ठूमके दे रहे समाज को गंदा संदेश वीडियो वायरल

325

वैशाली/राजापाकर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत निवासी रिटायर्ड शिक्षक कन्हैया तिवारी के द्बितीय पुत्र मुकुंद तिवारी ऊर्फ पप्पू तिवारी की शादी की 25वां वर्ष गाठ बीते जनवरी मे मनाया जा रहा था।इसी बीच बेलकुंडा चौक स्थित शारदा ज्ञान निकेतन के डायरेक्ट अमरेश सिह जो कि नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के मुखियां बेबी देवी पति अमरेश सिह।उसी पंचायत के सरपंच ज्योति कुमारी के पति ऋषि कुमार जो शादी की वर्ष गाठ के खुशी के मौके पर गाने बजाने चल रहा था।इसी बीच इनलोगो ने जमकर बार बालाओ के साथ ठुमके लगा रहे थे।जिसका किसी ने विडियो ओ बनाकर वायरल कर दिया है।ऐसे भ्रष्ट मुखियां पति जो शारदा ज्ञान निकेतन का डायरेक्ट भी है।ऐसे भ्रष्ट डायरेक्ट अपने विद्दालय के विद्यार्थी को क्या संदेश देगा।मुखियां पति समाज को गंदा संदेश देना चाहता है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।