वैशाली/राजापाकर। थाना अंतर्गत बरांटी ओपी थाना कही दूसरे जगह शिफ्ट होने जा रहा है।सूत्रों के अनुसार बरांटी ओपी थाना अनधरबाड़ा गाँव मे शिफ्ट होने जा रहा है।कुछ साल पहले बरांटी ओपी थाना के पूर्व प्रभारी प्रभुनाथ यादव ने थाना दूसरे जगह पर बनने के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताया था।लेकिन वर्तमान बरांटी ओपी थाना प्रभारी ने इसका समर्थन किया।यहा के वर्तमान मुखियां भी बरांटी ओपी थाना को अलग शिप्ट कराने के लिए एनओसी भी दे दिया है।खूलेआम राजनीति हो रहा है।मेरा सवाल बरांटी ओपी थाना प्रभारी और यहाँ के वर्तमान मुखिया से सवाल है कि यह थाना 7 पंचायत के बीच मे बरांटी ओपी थाना बना हूआ है।थाना प्रभारी और यहाँ के मुखियां को सात पंचायतों के जनप्रतिनिधि से पुछना चाहिए था कि बरांटी ओपी थाना कही दूसरे जगह शिफ्ट हो रहा है।क्या आपको कोई आपत्ति है क्या?लेकिन आपलोगो ने ऐसा नही किया।जनता के हितैषी किसी ने नही समझा।अपना राजनीतिक रोटी सेक रहे है।किसी को चिंता नही रहा बिदुपुर स्टेशन के व्यवसाई यो के लिए।जब बरांटी मे थाना मौजूद है तब बिदुपुर स्टेशन बाजार मे सीएसपी बैक मे लूट पाट की घटना हो जाता है।जब थाना यहा से कही और जगह चला जाता है तब बिदुपुर स्टेशन के व्यवसाई का क्या होगा।बरांटी ओपी थाना प्रभारी और यहाँ के स्थानीय मुखियां दोनो मिलकर थाना का मंत्रोचारण से शिलान्यास करवा रहे है।शिलान्यास कर्ता स्थानीय मुखियां पंकज शर्मा ने थाना का निव डलवा रहे है।आप मेरे सवाल के घेरे मे है मुखिया।मेरा सवाल मुखिया से है कि स्थानीय मुखियां ने अपने पंचायतों के लोगो से क्यों नही राय बिचार लिए।और थाना प्रभारी से मेरा सवाल है कि आपने सात पंचायतों के प्रतिनिधि को थाना पर बुलाकर क्यों नही राय मशबिरा लिए।आप?क्या बिदुपुर स्टेशन बाजार मे लूट पाट होगा तो आप उसका जिम्मेदारी लेगे क्या? मेरा सवाल है कि आपके बरांटी ओपी थाना के नाक के निचे देशी शराब बिकता है।जब थाना के रहते हूए शराब बिक रहा है।और थाना कही और जगह चला जाएगा तो शराब बेचने वाले बल्ले बल्ले रहेगे।बरांटी ओपी थाना प्रभारी को इस पर सज्ञान लेना चाहिए था।सवाल है कि बरांटी गाँव से पंचायत अनधरबाड़ा मे चला गया।मीनी ब्लॉक अनधरबाड़ा मे बनना है।अब थाना भी वही चला जाएगा।स्थानीय मुखियां का बस चले तो बरांटी गांव का नाम भी बदल सकता है।अब सवाल उठता है कि मुखियां सभी सरकारी कार्यालय अपने पैतृक गाँव मे ले गया।अब बरांटी गांव के लोगों को सोचना होगा कि क्या हो रहा है।पहले मुखिया को बरांटी ओपी बिदुपुर स्टेशन आना पड़ता था।अब तो सारा सरकारी कार्यालय घर के पास मौजूद हो गया।स्थानीय मुखियां बरांटी मे झंडोतोलन करने तक नही आता है।यहा तक की मुखियां के नजदीकी आदमी ने एक पत्रकार से सवाल किया था कि बरांटी गांव से पंचायत कार्यालय अनधरबाड़ा गांव मे चला गया।यहा पर अब कुछ नही ।मेरा सवाल है जो भी पंचायत मे भ्रष्टाचार होगा मै उसे जनता को दिखाऊगा ही।जो सच्चाई होगा उसे उजागर करूंगा ही।बराटी ओपी थाना प्रभारी से सवाल है कि सात पंचायतों के फरियादी कैसे वहा पर जाएगे।आप को थोड़ा भी समझदारी नही हूआ।आप इसका समर्थन कैसे किया आप ने आप ने थोरा भी फरियादी पर दया नही हूआ।जो इनटायर इलाके मे बरांटी ओपी थाना जा रहा है।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।