Site icon WC News

किसान पाठशाला | हनुमाननगर गांव में किसान पाठशाला का आयोजन



गायघाट | प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मणनगर पंचायत के राजस्व ग्राम हनुमाननगर में कृषि विभाग के द्वारा फसल सुरक्षा योजना से संबंधित किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।

इस पाठशाला का संचालन विद्यापति ठाकुर ने किया वहीं कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार द्वारा किसानों को मिट्टी जांच एवं उत्तम किस्म का बीज तथा बीज उपचार, सिंचाई प्रबंधन विषयों पर किसानों को जानकारियों से अवगत कराया गया। किसान पाठशाला कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कृषि सलाहकार वीरेंद्र कुमार ने किया।

मौके पर | सरपंच प्रतिनिधि नागे महतो, किसान फूल बाबू राय, लाल बाबू राय, प्रभात राम, कौशल्या देवी, मीना देवी, रघुनाथ राय, बैद्यनाथ राय, धर्मेंद्र कुमार आदि किसान उपस्थित रहे।

Exit mobile version