मशहूर आलिम ए दीन हजरत कारी इमाम बख्श कादरी तेगी सुपुर्द ए खाकहजारों लोगों ने नमदीदा होकर नमाज ए जनाजा मे किया शिरकत

149

वैशाली/महुआ।जिले के महुआ बाजार स्थित मशहूर मदरसा तेगिया फैजूर रसूल के संस्थापक सह मशहूर आलिम ए दीन हजरत कारी इमाम बख़्श कादरी (99 साल लगभग) को हजारों लोगों ने नम आंखो से मदरसा तेगिया फैजूर रसूल परिसर में ही सुपुर्द ए खाक किया।नमाज ए जनाजा रविवार को सुबह 10:30 बजे मदरसा से कुछ दूरी पर स्थित एक मैदान में इनके बेटे मौलाना अब्दुल अली फरीदी ने पढ़ाया।नमाज ए जनाज़ा में बिहार,झारखंड,बंगाल,यूपी समेत वैशाली जिले के कोने-कोने से हजारों लोगों ने शिरकत की।कारी इमाम बख़्श अपने मदरसा परिसर स्थित एक कमरे में ही आराम कर रहे थे कि जुमा के दिन इंतकाल हो गया था।इनके इंतकाल के बाद से ही मदरसा में लोगों का हुजूम आने लगा और आखरी दीदार के लिए तांता लगा रहा।इनके जाने से वैशाली जिले के हर तबके के लोग मर्माहत हैं।इनके इंतकाल पर मुफ्ती अली रज़ा मिस्बाही,कारी जावेद अख़्तर फैजी,मकबूल अहमद शाहबाज पुरी,मौलाना मोहम्मद आसिफ,मौलाना अबु नसर,हाजी बब्लू,मोहम्मद दिलशेर,मोहम्थमद सेराज आदि समेत राजनीतिक,सामाजिक व अन्य लोगों ने गम का इजहार किया है।
आपकी खिदमत में मोहम्मद शाहनवाज अता


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।