मशहूर सिनियर पत्रकार शमीम हाजीपुरी का इंतकाल,गम की लहर

47

वैशाली/हाजीपुर। नमाज ए जनाजा 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे हाजीपुर में होगी
वैशाली जिला के सिनियर पत्रकार शमीम हाजीपुरी का इंतकाल हो गया।शहर के मगरहट्टा नजदीक मस्जिद चौक हाजीपुर स्थित अपने मकान में सुबह आठ बजे आखरी सांस ली।नमाज ए जनाजा 5 जनवरी 2023 जुमेरात को दोपहर दो बजे शहर के नून गोला मरकज मस्जिद टाउन थाना के नजदीक मैदान में होगी।सभी से दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है।


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।